शोएब अख्तर बनना चाहते हैं इस टीम के गेंदबाजी कोच,बोले मैं आक्रामक, तेज गेंदबाज बना सकता हूं

Updated: Tue, May 05 2020 09:22 IST
Shoaib Akhtar (IANS)

लाहौर, 5 मई | पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि वह भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों को कोचिंग देने को तैयार हैं। सोशल नेटवर्किंग एप हेलो को दिए इंटरव्यू में अख्तर ने कहा कि वह कभी भी अपना अनुभव साझा करने को तैयार रहते हैं और अगर उन्हें भारतीय गेंदबाजों को कोचिंग देने का मौका मिलता है तो वह ज्यादा खुश होंगे।

अख्तर से जब पूछा गया कि क्या वह भारतीय गेंदबाजों को कोचिंग देने को तैयार हैं तो उन्होंने कहा, "निश्चित तौर पर। मेरा काम जानकारी साझा करना है। मैंने जो सीखा है वह इल्म है और मैं इसे आगे बढ़ाऊंगा। मैं मौजूदा समय से ज्यादा आक्रामक, तेज और ज्यादा बोलने वाले गेंदबाज बना सकता है।"

इससे पहले अख्तर ने कोरोनावायरस के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का प्रस्ताव रखा था जिसे कई दिग्गज क्रिकेटरों ने नकार दिया था और कहा था कि यह क्रिकेट पर बात करने या खेलने का नहीं है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने हालांकि अख्तर का समर्थन किया था।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें