भारत से हार के बाद पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, ये बड़ा खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

Updated: Tue, Jun 06 2017 09:56 IST

6 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज टखने में चोट के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 से बाहर हो गए हैं। 31 वर्षीय वहाब भारत के खिलाफ रविवार को बर्मिंघम में खेले गए पाकिस्तान के पहले मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। 

भारतीय पारी के 46वें ओवर के दौरान वहाब रियाज गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर की आखिरी पांचवीं गेंद के बाद वह लड़खड़ा कर मैदान पर गिर गए थे। जिसके बाद उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया था। 

भारतीय बल्लेबाजों ने रियाज की गेंदबाजी पर 8.4 ओवर में 87 रन बनाए थे।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मीडिया रिलीज के अनुसार “ सोमवार को उनकी चोट का स्कैन हुआ, जिसके बाद उनकी चोट की गंभीरता पता चला। इस चोट से उभरने के लिए उन्हें कम से कम दो हफ्तों का समय लगेगा। जिसके चलते वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी तकनीकी समिति से उनके रिप्लेसमेंट की मांग की है। 

आपको बता दें कि भारत के खिलाफ हुए मैच के दौरान मोहम्मद आमिर को भी गेंदबाजी करने में परेशानी हुई थी। उन्हें अलावा तीन और तेज गेंदबाज हसन अली, जुनैद खान और फहीम अशरफ है।   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स भी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह स्टीवन फिन को टीम में बुलाया गया है। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें