रमीज राजा को मिल सकता है PCB प्रमुख का पद, प्रधानमंत्री इमरान खान ने दिए संकेत

Updated: Mon, Aug 23 2021 19:55 IST
Image Source: Google

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को संकेत दिए कि वह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का चैयरमैन नियुक्त कर सकते हैं।

यह डेवलप्मेंट उस वक्त हुआ जब इमरान, पीसीबी के मौजूदा चैयरमैन एहसान मनी और राजा के बीच प्रधानमंत्री कार्यालय में बैठक हुई। सूत्रों ने कहा कि पीसीबी के चैयरमैन को बताया गया है कि उन्हें एक और कार्यकाल नहीं दिया जाएगा। सूत्र के मुताबिक, इमरान ने पीसीबी प्रमुख पद के लिए राजा के नाम का प्रस्ताव दिया है।

सूत्रों ने बताया कि बैठक के बाद एहसान मीडिया से बात किए बिना ही लौट गए। एहसान का पीसीबी प्रमुख के रूप में कार्यकाल 25 अगस्त को खत्म हो रहा है।

Also Read: : India tour of England, 2021

सूत्र के अनुसार, प्रधानमंत्री इमरान जो खुद पूर्व कप्तान हैं उन्होंने राजा को नियुक्त करने का फैसला किया है। इस पद के लिए राजा के नाम को पूर्व क्रिकेटर माजिद अली ने उछाला था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें