पाकिस्तान को पड़ी ICC से फटकार, SL के खिलाफ पहले वनडे के बाद शाहीन अफरीदी की पूरी टीम को इस वजह से लगा फाइन
Pakistan Fined By ICC: रावलपिंडी में खेले गए पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे के बाद शाहीन अफरीदी की अगुआई वाली पाक टीम पर आईसीसी ने बड़ी कार्रवाई की है। धीमी ओवर गति बनाए रखने के चलते पाकिस्तान पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। हालांकि बावजूद इसके, पाकिस्तान ने यह मुकाबला 6 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।
मंगलवार(11 नवंबर) को रावलपिंडी में खेले गए पहले वनडे के बाद आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर 20 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया है। दरअसल, शाहीन अफरीदी की टीम को निर्धारित समय में चार ओवर कम फेंकने का दोषी पाया गया। आईसीसी के आर्टिकल 2.22 के तहत, हर ओवर की देरी पर खिलाड़ियों की मैच फीस से 5 फीसदी जुर्माना काटा जाता है। इसी नियम के तहत पूरी टीम पर कार्रवाई हुई है।
यह चार्ज ऑन-फील्ड अंपायर एलेक्स व्हार्फ और आसिफ याकूब ने लगाया, जबकि थर्ड अंपायर शरफुद्दौला इब्ने शाहिद और फोर्थ अंपायर राशिद रियाज ने इसकी पुष्टि की। हालांकि जुर्माने के बावजूद पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया और मुकाबला 6 रन से अपने नाम किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 299 रन बनाए, जिसमें सलमान अली आगा ने शानदार शतक (105 रन, 87 गेंद) जड़ा, वहीं हुसैन तलात ने 62 रनों की अहम पारी खेली। दोनों के बीच हुई 138 रन की मजबूत साझेदारी ने टीम को शुरुआती झटकों से उबार लिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने भी जोरदार मुकाबला किया। वानिंदु हसरंगा(59 रन, 52 गेंद) ने अर्धशतक लगाकर मैच को रोमांचक बना दिया, लेकिन आख़िरकार पाकिस्तान ने जीत 6 रन अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब दूसरा मुकाबला शुक्रवार(14 नवंबर) को खेला जाएगा, जहां मेज़बान टीम सीरीज जीतने उतरेगी, जबकि श्रीलंका वापसी की कोशिश करेगा।
गौरतलब है कि सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार(13 नवंबर) को खेला जाना था, लेकिन इस सीरीज के बीच मंगलवार(11 नवंबर) को रावलपिंडी से कुछ ही दूर इस्लामाबाद में हुए बम विस्फोट के चलते इसे टाल कर 14 नवंबर को कर दिया गया है। वहीं, सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार(16 नवंबर) को खेला जाएगा।