मिस्बाह उक हक ने टीम से मिले खास तोहफे के लिए कहा शुक्रिया

Updated: Wed, Apr 26 2017 17:34 IST
Pakistan skipper Misbah Ul Haq thanks team for special gift ()

किंग्सटन, 26 अप्रैल (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कप्तान मिस्बाह उल-हक ने कहा है कि सबीना पार्क में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली जीत उनके लिए टीम की ओर से मिला सबसे खास तोहफा है और इसके लिए वह अपनी टीम के शुक्रगुजार हैं। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीन टेस्ट मैचों की श्रंखला मिस्बाह के करियर की आखिरी श्रृंखला है।

सबीना पार्क में सोमवार को खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया। इस मैच में पाकिस्तान के लिए पहली पारी में कप्तान मिस्बाह ने 99 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसकी बदौलत टीम ने अपनी पहली पारी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 407 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

इस मैच में पाकिस्तान के लिए पहली पारी में युनिस खान ने भी 58 रनों का योगदान दिया था। वह भी अपने करियर की अंतिम टेस्ट श्रृंखला खेल रहे हैं।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

मैच के बाद एक बयान में मिस्बाह ने कहा, "अगर आप खेल का आनंद नहीं लेते हैं, तो खेलने का कोई मतलब नहीं है। यह जीत खास है और यह अन्य मैचों की तरह की एक और टेस्ट मैच है, जिसे जीतकर टीम ने मुझे तोहफे के तौर पर दिया है।"

वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली इस जीत में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। इस पर मिस्बाह ने कहा, "ऐसे मुश्किल मौसम में हमारी योजना टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने की थी। हमारे पास एक मौका था, उन्हें जल्द से जल्द आउट करने और उसके बाद एक अच्छी पारी खेलने का। अगर ये नहीं होता, तो जीत हासिल करना संभव नहीं था।"

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में पहला मैज जीतने के साथ ही पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज पर 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है और दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 30 अप्रैल से ब्रिजटाउन में खेला जाएगा।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें