इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम का हुआ ऐलान, शान मसूद बने रहेंगे कप्तान

Updated: Tue, Sep 24 2024 22:51 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 अक्टूबर से होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए 15 सदस्य स्क्वाड की घोषणा कर दी है। टेस्ट में बतौर कप्तान खराब प्रदर्शन करने वाले शान मसूद टीम को लीड करेंगे। कुछ समय पहले खबरें आ रही थी कि मसूद को कप्तानी के पद से हटाया जा सकता है। मसूद ने अभी तक 5 टेस्ट मैचों में कप्तानी की और सभी में हार का सामना करना पड़ा। 

टीम में बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली को शामिल किया गया है। वहीं कामरान गुलाम और मोहम्मद अली जैसे युवा खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया। ये दोनों खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे। 

पीसीबी ने अपने बयान में कहा कि, "कामरान गुलाम और मोहम्मद अली, जो बांग्लादेश टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा थे, चयनकर्ताओं की प्लानिंग में मजबूती से बने हुए हैं। हालांकि, चयन नीति में स्थिरता और कंसिस्टेंसी पर जोर और इस विश्वास के कारण कि 15 खिलाड़ी एक टेस्ट के लिए काफी हैं। उन्हें सलाह दी गई है और उन्हें 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले चैंपियंस वन-डे कप और प्रेसिडेंट्स कप में अपनी टीमों को रिप्रेजेंट करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है, ताकि यह पक्का किया जा सके कि वे कॉम्पिटिटिव क्रिकेट के माध्यम से मैच के लिए तैयार रहें।''

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 7 से 11 अक्टूबर तक मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक मुल्तान में ही खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान जब आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ घर पर भिड़ा था तब उन्हें 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था।  

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पहले टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमेर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, मीर हमजा, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, नोमान अली, सैम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफरीदी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें