पाकिस्तान सुपर लीग को झटका,कोरोना वायरस के डर से जेसन रॉय-डेल स्टेन समेत 14 विदेशी क्रिकेटर लौटे अपने देश

Updated: Sat, Mar 14 2020 10:41 IST
Pakistan Super League (Google Search)

14 मार्च,नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में कई क्रिकेट सीरीज और लीग रद्द या स्थगित कर दी गई है। वहीं विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग छोड़कर वापस अपने वतन लौट रहे हैं। 

खबर लिखे जाने तक 14 विदेशी खिलाड़ी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण पाकिस्तान सुपर लीग से अलग हो चुके हैं। 

अब तक एलेक्स हेल्स (कराची किंग्स), रेले रोसौ और जेम्स विंस (मुल्तान सुल्तान), टॉम बैंटन, कार्लोस ब्रैथवेट, लियाम डॉसन, लुईस ग्रेगरी और लियाम लिविंगस्टोन (पेशावर जाल्मी), जेसन रॉय और टाइमल मिल्स (क्वेटा ग्लैडिएटर्स), कॉलिन मुनरो, डेल स्टेन, डेविड मलान और ल्यूक रोंची (इस्लामाबाद यूनाइटेड) अब तक टूर्नामेंट को छोड़कर जा चुके हैं। 

इसके अलावा शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है, पूरे शेड्यूल में से एक मैच कम कर दिया गया है। अब प्लेऑफ की जगह 17 मार्च को दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे और फाइनल मुकाबला 18 मार्च को होगा। यह मुकाबले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें