पाकिस्तान टीम ने इंग्लैंड-आयरलैंड T20I सीरीज के लिए चुनी टीम, इस खतरनाक गेंदबाज की वापसी

Updated: Thu, May 02 2024 14:09 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान ने इंग्लैंड और आयरलैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में हसन अली की वापसी हुई है, वहीं 30 वर्षीय ऑलराउंडर सलमान अली आगा को भी पहली बार टीम में मौका मिला है।

 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है इन 18 खिलाड़ियों में से ही वर्ल्ड कप की टीम चुनी जाएगी, जिसका ऐलान इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच के बाद होगा। जो 22 मई को खेला जाएगा और आईसीसी ने टीमों के ऐलान की आखिरी तारीख 24 मई निर्धारित की है।  

हारिस रऊफ औऱ आजम खान फिट होकर टीम में लौटे हैं, दोनों न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज में नहीं खेले थे। टीम में स्पिनर उसामा मीर और तेज गेंदबाज जमान खान को मौका नहीं मिला है। 

पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में 14 विकेट लेने वाले हसन अली ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच सितंबर 2022 में खेला था। 
न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम ने अपनी जगह बरकरार रखी है। इसके अलावा विस्फोटक बल्लेबाज उस्मान खान भी टीम का हिस्सा है। जो कुछ महीने पहले तक संयुक्त अरब अमीरात के स्थानीय खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे थे। 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम 7 मई को डबलिन के लिए रवाना होगी। पाक टीम पहले आय़रलैंड के खिलाफ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेलेगी, फिर इंग्लैंड के खिलाफ चार चार टी-20 इंटरनेशनल मैच।

आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम

Also Read: Live Score

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा , शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें