VIDEO: पहले मैच में हराया और फिर नामीबिया के ड्रेसिंग रूम में घुसे पाकिस्तानी खिलाड़ी, आगे हुआ कुछ ऐसा

Updated: Wed, Nov 03 2021 11:40 IST
Image Source: Google

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के 31वें मुकाबले में पाकिस्तान का सामना नामीबिया से हुआ जहां पाकिस्तान की टीम ने नामिबिया को 45 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

मैच के बाद पाकिस्तान की टीम ने खेल भावना का बेहतरीन नमूना पेश करते हुए सबका दिल जीता। मैच के बाद पाकिस्तान की टीम के कुछ वरिष्ठ खिलाड़ी नामीबिया के ड्रेसिंग रूम में गए जहां उन्होंने टीम के सभी खिलाड़ियों से बातचीत की और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान नामिबिया की ओर से खेलने वाले डेविड विजे को पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के साथ खास गुफ्तगू करते हुए देखा गया। शाहीन अफरीदी के अलावा टीम के साथ हसन अली और दिग्गज मोहम्मद हाफिज भी शामिल थे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने इस वीडियो को पोस्ट किया और उन्होंने कैप्शन में लिखा,"खेल भावना को सलाम, पाकिस्तान टीम ने नामीबिया टीम को उनके टी-20 वर्ल्ड कप के बेहतरीन सफर के लिए बधाई दी है।"

इस दौरान मोहम्मद हाफिज को नामीबिया के कुछ खिलाड़ियों के साथ खास बातचीत करते हुए देखा गया और वह खिलाड़ी प्रोफेसर साहब से कुछ टिप्स लेते हुए नजर आ रहे थे।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। लक्ष्य की पीछा करने उतरी नामीबिया की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना पाई। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें