‘टेस्ट क्रिकेट के लिए सबसे बड़ा खतरा’, पाकिस्तान में रावलपिंडी टेस्ट की पिच की वसीम जाफर ने की जमकर आलोचना

Updated: Tue, Mar 08 2022 18:01 IST
Image Source: Twitter

Pakistan vs Australia Test: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने रावलपिंडी पिच की आलोचना करते हुए कहा कि, इस पिच से सिर्फ बल्लेबाजों को फायदा हुआ है, गेंदबाजों को कोई सहायता नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि ऐसी पिचें 'टेस्ट क्रिकेट के लिए सबसे बड़ा खतरा' हैं। बता दें कि यहां खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। 

जाफर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मुझे यह मनोरंजक लगता है जब टेस्ट मैच चार दिन के अंदर खत्म हो जाते हैं, फिर भी टीमें ओवररेट के लिए डब्ल्यूटीसी अंक खो देती हैं। टेस्ट क्रिकेट के लिए सबसे बड़ा खतरा ओवररेट नहीं है। टेस्ट शायद ही कभी पांचवें दिन की ओर बढ़ते हैं। टेस्ट क्रिकेट के लिए सबसे बड़ा खतरा खराब पिच है। डेड पिच डेड गेम।"

ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 1998 में पाकिस्तान का दौरा किया था जब उन्होंने टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती थी। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक श्रृंखला खराब रही है क्योंकि टीम ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर यह टेस्ट खेला था।

पाकिस्तान ने चार विकेट पर 476 रनों पर पहली पारी घोषित की थी। वहीं, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दस विकेट खोकर 459 रन बनाए थे। जिसमें पाक की टीम ने 17 रन की बढ़त बनाई है। दूसरी पारी में अब्दुल्ला साफिक और इमाम उल हक के शतक से पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट गवांए 252 रन बनाए। जिसके बाद दोनों टीमों ने आपसी सहमति से मैच ड्रॉ करने का फैसला किया। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान गेंदबाज नौमान अली ने छह विकेट चटकाए हैं, जिसमें सलामी बल्लेबाज ख्वाजा (97), स्मिथ (78), हेड (8), ग्रीन (48), कप्तान कमिंस (8) और ल्योन (3) का विकेट शामिल था।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें