Champions Trophy 2025: पाकिस्तान-बांग्लादेश का मैच बारिश के कारण हुआ रद्द, पॉइंट्स टेबल में PAK रहा सबसे नीचे

Updated: Thu, Feb 27 2025 16:38 IST
Image Source: Twitter

Pakistan vs Bangladesh Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच गुरुवार (27 फरवरी) को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला बारिश के कारण बिना एक गेंद का खेल हुए रद्द हो गया। 

मुकाबले में टॉस भी नही हुआ और इसके साथ ही पाकिस्तान औऱ बांग्लादेश का मौजूदा टूर्नामेंट में सफर बिना जीत के ही खत्म हो गया। दोनों ही टीमों को  1-1 पॉइंट मिला। इससे पहले रावलपिंडी में साउथ अफ्रीका औऱ ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला भी बारिश के कारण बिना टॉस हुए ही रद्द हो गया था।

बता दें कि मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी थी और ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। पाकिस्तान को अपने पहले दो मैच में न्यूजीलैंड और भारत के हाथों हार मिली थी, वहीं बांग्लादेश को भारत और न्यूजीलैंड को हराया था। 

पाकिस्तान ग्रुप ए में पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे चौथे नंबर पर रही और बांग्लादेश बेहतर रनरेट के चलते तीसरे नंबर पर। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बता दें कि साल 1996 के बाद पहली बार पाकिस्तान में कोई आईसीसी टूर्नामेंट हो रहा है, जिसमें वह बिना जीत के ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। 

आईसीसी टर्नामेंट के इतिहास में तीसरी बार ऐसा हुआ है जब मेजबान टीम एक भी मुकाबला जीते बिना टूर्नामेंट से बाहर हुई है। इससे पहले 1999 वनडे वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड और 2000 चैंपियंस ट्रॉफी में केन्या के साथ ऐसा हुआ था।  

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें