इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 95 रन से हराया, सीरीज 1-1 से बराबरी पर

Updated: Fri, Nov 13 2015 10:19 IST

अबुधाबी, 13 नवंबर (CRICKETNMORE) । एलेक्स हेल्स के शानदार शतक और क्रिस वोक्स औऱ डेविड विले की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत दूसरे वन डे में इंग्लैंड ने मेजबान पाकिस्तान को 95 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने चार मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।

टॉस :  इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 

वैन्यू : शेख जायद स्टेडियम, अबुधाबी

इंग्लैंड की पारी : सलामी बल्लेबाजा एलेक्स हेल्स (109) के वनडे करियर के पहले शतक और जो रूट (63) और जेम्स रॉय (54) के अर्धशतकों की बदौलत इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 283 रन का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान के गेंदबाज शुरूआत में कोई खास कमाल नहीं दिखा सके लेकिन अंत में उन्होंने कुछ विकेट बटोरे। पाकिस्तान के लिए वहाब रियाज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद इरफान और इफ्तिखार अहमद ने भी 1-1 विकेट चटकाया। 

पाकिस्तान की पारी : जीत के लिए 284 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम इंग्लिश गेंदबाज क्रिस वोक्स ( 4/33) और डेविड विले (3/25) के सामनें ढेर हो गई। पाकिस्तान की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 45.5 ओवर में 188 रन पर सिमट गई।  पाकिस्तान की तरफ से सरफराज अंहंमद ही ऐसे बल्लेबाज रहे जो कुछ देर मैदान पर टिके। उसके अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया।  सरफराज ने 76 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 64 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए रीस टॉप्ले, आदिल रश्दि और मोइन अली ने एक-एक विकेट लिया। 

मैन ऑफ द मैच : एलेक्स हेल्स (109 रन)

सीरीज रिजल्ट : सीरीज 1-1 से बराबरी पर

दोनों टीमें इस प्रकार है

पाकिस्तान : अजहर अली (कप्तान), बिलाल आसिफ, मोहम्मद हफीज, यूनिस खान, शोएब मलिक, बाबर आजम, (विकेटकीपर) सरफराज अहमद, अनवर अली, वहाब रियाज, यासिर शाह, मोहम्मद इरफान, जफर गौहर, अहमद शहजाद, राहत अली, आमिर यामीन, मोहम्मद रिजवान

इंग्लैंड : जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), जेम्स टेलर, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, डेविड विले, रीस टॉपले, जॉनी बेयरस्टो, लियाम प्लंकेट, सैम बिलिंग्स, क्रिस जॉर्डन

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें