इंग्लैंड टीम के होटल के पास चली गोलियां, क्या महफूज नहीं है पाक?

Updated: Thu, Dec 08 2022 17:06 IST
Cricket Image for Pakistan vs England Gunshots heard 1km from England team hotel (Pakistan vs England)

Pakistan vs England: खतरों से भरे मुल्क पाकिस्तान में क्रिकेट लौट आया है। वर्तमान में पाकिस्तान की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की मेजबानी कर रहा है। इंग्लैंड ने 17 साल में पहली बार पाकिस्तान का दौरा किया जहां पहले ही मैच में उसने मेजबान टीम को 74 रनों से हराकर शुरुआती बढ़त ले ली। शुक्रवार 9 दिसंबर को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें दूसरे टेस्ट मैच के लिए कमर कस रही हैं। इस बीच पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान में जमकर गोलियां चली हैं। गोलियों की आवाज उस होटल से 1 किलोमीटर की दूरी के भीतर सुनी गई जहां टीम इंग्लैंड टीम वर्तमान में ठहरी हुई है। घटना सुबह हुई और अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं कल के खेल के लिए टीम के शेड्यूल में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

लॉरेंस बूथ के एक ट्वीट के मुताबिक, चार लोगों को गिरफ्तार किए जाने की बात सामने आई है-

ट्वीट में लिखा था, 'मुल्तान में आज सुबह इंग्लैंड के टीम होटल से 1 किमी दूर गोलियों की आवाज सुनी गई। ऐसा लगता है कि दो प्रतिद्वंद्वी गिरोह हैं। चार गिरफ्तारियां हुईं कोई घायल नहीं हुआ। पाकिस्तान के खिलाफ कल होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम की सुरक्षा योजना अप्रभावित रहेगी।'

यह भी पढ़ें: 5 मौके जब खिलाड़ियों ने देश के लिए झोंक दी जान, लिस्ट में 2 भारतीय क्रिकेटर

वहीं अगर पहले टेस्ट मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने चौथे दिन पारी घोषित करके एक साहसिक निर्णय लिया और पाकिस्तान को 4 सेशन में मैच जीतने के लिए 343 रनों का लक्ष्य दिया। पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन, अंत में उनकी पारी डगमगा गई और वो मुकाबले को हार गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें