PAK vs WI : टी-20 सीरीज पर कोरोना का कहर, तीन खिलाड़ी आए चपेट में हुए सीरीज से बाहर

Updated: Sun, Dec 12 2021 17:56 IST
Cricket Image for PAK vs WI : टी-20 सीरीज पर कोरोना का कहर, तीन खिलाड़ी आए चपेट में हुए सीरीज से बाह (Image Source: Google)

वेस्टइंडीज के तीन खिलाड़ी शेल्डन कोटरेल और आलराउंडर रोस्टन चेज और काइल मायर्स नौ दिसंबर को यहां पहुंचने पर कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने अपने बयान में बताया कि इसे देखते हुए फैसला लिया गया है कि पाकिस्तान के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में से खिलाड़ी नहीं खेलेंगे।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

इन तीनों के अलावा टीम प्रबंधन का एक गैर कोचिंग सदस्य भी संक्रमित पाया गया है। संक्रमित पाए गए सभी खिलाड़ियों का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है। सभी का दस दिन बाद फिर से टेस्ट होगा तब तक इन्हें दस दिन तक क्वारंटीन में रहना होगा।

सीडब्ल्यूआई के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा, "पाकिस्तान पहुंचने पर चार कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। यह पुष्टि उस समय हुई है जब खिलाड़ी और स्टाफ क्वारंटीन में थे। पाकिस्तान पहुंचने से पहले सभी का टेस्ट कराया गया था जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई थी।"

ग्रेव ने कहा, "टीम के तीन खिलाड़ियों के बाहर होने से हमारी तैयारियों पर थोड़ा असर पड़ेगा लेकिन बाकी टीम के सभी खिलाड़ी फार्म में हैं।" पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज सोमवार को यहां नेशनल स्टेडियम में शुरू होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें