VIDEO : जश्न मनाते हुए गिर पड़ी पाकिस्तानी टीम, जमकर उड़ रहा है बाबर की टीम का मज़ाक
Pakistan vs Australia 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-1 से मुंह की खाने के बाद बाबर आजम (Babar Azam) की टीम ने वनडे सीरीज में शानदार वापसी की और तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। इस वनडे सीरीज में इमाम उल हक (Imam ul Haq) और खुद कप्तान बाबर आज़म ने शानदार बल्लेबाज़ी की। इन दोनों की ही बदौलत पाकिस्तान ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया।
ऑस्ट्रेलिया के 210 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने 37.5 ओवर में 1 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली। आपको बता दें कि पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 साल बाद वनडे सीरीज जीती है। हालांकि, इस जीत के बाद पाकिस्तानी टीम ने कुछ ऐसा किया जिसके चलते उनका जमकर मज़ाक उड़ाया जा रहा है।
दरअसल, हुआ ये कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार सीरीज जीत के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी विजेता ट्रॉफी के साथ खुशी से जश्न मना रहे थे। सभी खिलाड़ी जश्न में इतना डूबे हुए थे कि कई खिलाड़ी विनर बोर्ड समेत धड़ाम से गिर गए। गनीमत ये रही कि, कुछ भी बुरा नहीं हुआ, और सब खिलाड़ी कुछ ही समय में अपने पैरों पर खड़े हो गए।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर एकदम से वायरल हो गया और फैंस ने एक बार फिर से बाबर आज़म की पाकिस्तानी टीम का मज़ाक उड़ाना शुरू कर दिया। कई फैंस ने तो यहां तक कह दिया कि सस्ते काम करोगे तो ऐसा ही होगा। जबकि कई फैंस ने मज़ेदार मीम्स शेयर करके पाकिस्तानी टीम का मज़ाक उड़ाया। बता दें कि तीन मैचों में अपने शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को प्लेयर ऑफ़ द मैच और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ दोनों खिताबों से नवाजा गया। बाबर ने पूरी सीरीज में 276 रन बनाए, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है।