विमेंस वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान ने किया नया बवाल, ओपनिंग सेरेमनी का किया बॉयकॉट

Updated: Sat, Sep 06 2025 11:48 IST
Image Source: Google

कुछ ही दिनों बाद भरत में महिला वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है लेकिन इससे पहले पाकिस्तान ने नया बवाल खड़ा कर दिया है। पाकिस्तान ने गुवाहाटी में होने वाली ओपनिंग सेरेमनी में ना जाने का फैसला किया है। भारत 30 सितंबर से आगामी महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेज़बानी करेगा। भारत और श्रीलंका के बीच टूर्नामेंट के पहले मैच से पहले, गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में एक भव्य उद्घाटन समारोह होगा।

इस भव्य कार्यक्रम में दिग्गज गायिका श्रेया घोषाल अपनी प्रस्तुति देंगी। सभी कप्तान उद्घाटन समारोह, प्रेस कॉन्फ्रेंस और आईसीसी इवेंट के फोटोशूट के लिए गुवाहाटी में मौजूद रहेंगे। हालांकि, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम भारत में होने वाले उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होगी।

जियो सुपर की रिपोर्ट के अनुसार, न तो पाकिस्तानी कप्तान और न ही कोई अन्य अधिकारी इस सेरेमनी के लिए भारत आएंगे। महिला क्रिकेट टीम अपने मैच श्रीलंका में खेलेगी। ये अपडेट आश्चर्यजनक नहीं है क्योंकि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा के किसी भी आधिकारिक कार्यक्रम के लिए पाकिस्तान जाने को लेकर अनिश्चितता थी। अंत में, पाकिस्तान द्वारा आयोजित आईसीसी इवेंट से पहले न तो कप्तानों की बैठक हुई और न ही कोई फोटोशूट हुआ। भारत ने अपने मैच यूएई में खेले।

हालांकि, ये भी साफ है कि 2025 महिला वर्ल्ड कप से पहले एक उद्घाटन समारोह होगा, चाहे पाकिस्तान इसमें शामिल हो या नहीं। फातिमा सना की अगुवाई वाली टीम कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में अपने मैच खेलेगी। वो 2 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम 5 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ने के लिए श्रीलंका जाएगी। पाकिस्तान अपने अगले लीग चरण के मैचों में क्रमशः 8, 15, 18, 21 और 24 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका से भिड़ेगा। 

Also Read: LIVE Cricket Score

अगर पाकिस्तान उस चरण में जगह बनाने में कामयाब हो जाता है, तो सेमीफाइनल और फाइनल श्रीलंका में स्थानांतरित कर दिए जाएंगे। अब अगर ऐसा होता है तो भारतीय क्रिकेट फैंस के हाथ निराशा ही लगेगी क्योंकि वर्ल्ड कप भारत में होकर भी नहीं हुए जैसा लगेगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें