पाकिस्तान ने जीता इमर्जिंग टीम एशिया कप 2023, फाइनल में इंडिया ए को 128 रन से हराया
एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम एशिया कप 2023 के फाइनल में पाकिस्तान ए ने तैय्यब ताहिर (Tayyab Tahir) के ताबड़तोड़ शतक की मदद से इंडिया ए को 128 रन से हरा दिया ट्रॉफी जीत ली। इस मैच में भारत की तरफ से अभिषेक शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेले गए इस मैच में इंडिया ए ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था।
पाकिस्तान ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 352 का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन तैय्यब ताहिर ने बनाये। उन्होंने 71 गेंद में 12 चौको और 4 छक्कों की मदद से 108 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 66 गेंद में शतक जड़ दिया था। उनके अलावा साहबजादा फरहान ने 62 गेंद में 4 चौको और 4 छक्कों की मदद से 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा सैम अय्यूब ने 51 गेंद में 7 चौको और 2 छक्कों की मदद से 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इंडिया ए की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट राजवर्धन हंगरगेकर और रियान पराग ने चटकाए। वहीं एक-एक विकेट हर्षित राणा, मानव सुथार और निशांत सिंधु ने अपने खाते में जोड़े।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए की टीम 40 ओवर में 224 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के बल्ले से निकले। उन्होंने 51 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा कप्तान यश धुल ने 41 गेंद में 4 चौको की मदद से 39 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट सुफियान मुकीम ने अपने नाम किये। उनके अलावा 2-2 विकेट अरशद इकबाल, मोहम्मद वसीम जूनियर और मेहरान मुमताज ने अपनी झोली में डाले। एक बल्लेबाज को मुबासिर खान ने अपना शिकार बनाया।
टीमें
पाकिस्तान ए की प्लेइंग इलेवन: सैम अय्यूब, साहबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, तैय्यब ताहिर, कासिम अकरम, मोहम्मद हारिस (कप्तान), मुबासिर खान, मेहरान मुमताज, मोहम्मद वसीम, सुफियान मुकीम, अरशद इकबाल।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
इंडिया ए की प्लेइंग इलेवन: साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश धुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, युवराजसिंह डोडिया, हर्षित राणा, राजवर्धन हंगरगेकर।