22 साल पुराना इतिहास दोहराना चाहेगा पाकिस्तान

Updated: Sun, Feb 08 2015 04:53 IST
Misbah Ul Haq ()

नई दिल्ली, 06 अगस्त (हि.स.) । श्रीलंका के खिलाफ बुधवार से शुरु हो रहे टेस्ट श्रृंखला में पाकिस्तान 22 साल पुराना इतिहास दोहराना चाहेगा। श्रीलंका और पाकिस्तान 22 साल से आपस में हुई टेस्ट सीरीज को लगातार 2 बार जीतने का मौका नहीं बना सका है।

1982 से 1992 के बीच दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट सीरीज खेली गई जिसमें पाकिस्तान ने 3 बार जीत हासिल की और एक सीरीज बराबरी पर खत्म हुई। लेकिन इस समय श्रीलंका की टीम क्रिकेट जगत में उभर रही थी और अर्जुन रणतुंगा की अगुवाई में चमकने के बाद वह एक मजबूत टीम बन गई।

1992 के बाद से दोनों टीमों के बीच 14 सीरीज खेली जा चुकी हैं जिसमें 10 सीरीज बारी-बारी से दोनों टीमों ने जीते हैं। आखिरी टेस्ट सीरीज 2012 में खेली गई थी जिसमें श्रीलंका ने बाजी मारी थी।

पाकिस्तान के शीर्ष फिरकी गेंदबाज सईद अजमल श्रीलंका के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 57 विकेट झटके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें