विराट कोहली या रोहित शर्मा, किसके साथ बैटिंग करना पसंद करोगे? Fakhar Zaman ने एक सेकेंड में दे दिया जवाब
19 फरवरी से आईसीसी के मेल्टी नेशन टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) का आगाज होने वाला है, जिसमें भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की भी भिड़ंत होगी। आपको बता दें कि ये महामुकाबला रविवार, 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा जिससे पहले पाकिस्तानी विस्फोटक बैटर फखर ज़मान (Fakhar Zaman) ने एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए ये खुलासा किया है कि अगर मौका मिले तो वो विराट कोहली (Virat Kohli) या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) में से किसके साथ बैटिंग पार्टनरशिप करना चाहेंगे।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, एक पत्रकार ने फखर ज़मान से सवाल करते हुए पूछा कि अगर आपको मौका मिले तो आप विराट कोहली या रोहित शर्मा में से किसके साथ बैटिंग पार्टनरशिप करना चाहोगे? यहां फखर ने महज़ एक सेकेंड में अपना जवाब दे दिया और इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा का नाम लिया।
उन्होंने कहा, 'मैं रोहित शर्मा को चुनूंगा। ऐसा इसलिए क्योंकि वो ओपनर भी है। वो मेरे लिए बैटिंग आसान कर देंगे। विराट कोहली वन डाउन बैटिंग करते हैं और मैं ओपनर हूं, इसलिए मैं एक ओपनर को भी चुनूंगा।' आपको याद दें कि फखर ज़मान वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया के मुंह से जीत खींच निकाली थी।
साल 2017 के CT के फाइनल में फखर ने पाकिस्तान के लिए ओपनिंग करते हुए 106 बॉल पर 12 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए 114 रनों की शतकीय पारी खेली थी, जिसके दम पाकिस्तान ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 338 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 30.3 ओवर ही मैदान पर टिक पाई थी और 158 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। ये फाइनल पाकिस्तान ने 180 रनों से बड़े अंतर से जीता था।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि टीम इंडिया एक बार फिर ऐसा दिन नहीं देखना चाहेगी और इस बार उनकी निगाहें चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पाकिस्तान को बुरी तरह हराकर हिसाब बराबर करने पर भी टिकी होगी। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि जब 23 फरवरी को इन दोनों टीमों का आमना-सामना होगा तो कौन बाजी मारता है।