भारत के साथ खुद भी बाहर हुई पाकिस्तान, न्यूजीलैंड से हराकर T20 World कप में बना दिया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
Women's T20 World Cup Lowest Totals: न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को 54 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। 111 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 56 रन पर ही ढेर हो गई औऱ इसके साथ ही उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
पाकिस्तान ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में दूसरे सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस लिस्ट में पाकिस्तान से आगे बांग्लादेश है, जो 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सिर्फ 46 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
कैसा रहा मैच का हाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए। जिसमें सुजी बेट्स ने 28 रन और ब्रूकी हैलीडे ने 22 रन बनाए।
गेंदबाजी में पाकिस्तान के लिए नशरा संधू ने 3 विकेट, सादिया इकबाल, निदा डार और ओमैमा सोहेल ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम 11.4 ओवर में 56 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान फातिमा सना ने सबसे ज्यादा 21 रन बनाए। पाक टीम की हाल इतनी खराब रही कि नौ खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई।
गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के लिए एमिला केर ने 3 विकेट, ईडन कार्सन ने 2 विकेट, फ्रैन जोनस, ली ताहुहु और रोज़मेरी मैयर ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
पाकिस्तान के साथ भारत भी बाहर
भारत-पाकिस्तान दोनों बाहर
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस हार के साथ पाकिस्तान टीम का इस टी-20 वर्ल्ड कप का सफऱ भी खत्म हो गया और साथ ही भारतीय टीम भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई। हालांकि शानदार जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने आठ साल बाद नॉकआउट राउंड में क्वालीफाई किया। इससे पहले कीवी टीम 2016 में सेमीफाइनल में पहुंची थी।