श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह !

Updated: Sat, Dec 07 2019 15:20 IST
twitter

7 दिसंबर। श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान की टेस्ट टीम का ऐलान हो गया है। गौरतलब है कि 10 साल के बाद कोई टीम पाकिस्तान की धरती पर टेस्ट सीरीज खेलेगी। 

श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 11 दिसंबरको रावलपिंडी में खेला जाएगा तो वहीं 19 दिसंबर को दूसरा टेस्ट मैच कराची में खेला जाना है।  श्रीलंका की टीम इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज खेलने पाकिस्तान आई थी। 

वनडे सीरीज में जहां पाकिस्तान को जीत मिली थी तो वहीं टी-20 में श्रीलंका ने पाकिस्तान का पूर्ण सफाया किया था। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम किस तरह का परफॉर्मेंस करती है। फवाद आलम की पाकिस्तान टेस्ट टीम में वापसी हुई है।

पाकिस्तान की टीम
अजहर अली (कप्तान), आबिद अली, असद शफीक, बाबर आजम, फवाद आलम, हारिस सोहेल, इमाम-उल-हक, इमरान खान, काशिफ भट्टी, एम अब्बास, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, नसीम शाह, यासिर शाह और उस्मान शिनवारी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें