पाकिस्तान का एक और खिलाड़ी हुआ कोरोना पॉजिटिव,न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20,टेस्ट सीरीज हो सकती है रद्द
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सातवां खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव निकलने के बाद उसका न्यूजीलैंड दौरा संकट में पड़ता दिख रहा है। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
पाकिस्तान टीम को न्यूजीलैंड सरकार ने प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन करने के कारण आखिरी चेतावनी दे रखी है और इसी कारण वह ट्रेनिंग नहीं कर पा रही है।
न्यूजीलैंड के स्वास्थ मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा, "पाकिस्तान टीम का एक और खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव निकला है। शुरुआत में टीम के छह खिलाड़ियों का टेस्ट पॉजिटिव आया था। बाकी के खिलाड़ियों का टेस्ट निगेटिव है।"
पाकिस्तान टीम चार दिन पहले ही 24 नवंबर को न्यूजीलैंड आई है और 14 दिन के लिए क्वारंटीन है।
पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों का क्वारंटीन के तीसरे, छठे और 12वें दिन कोरोनावायरस टेस्ट होना है। अगला टेस्ट सोमवार को होगा।
पाकिस्तान को पहले ट्रेनिंग करने की छूट थी लेकिन कुछ खिलाड़ियों के कोविड प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन करने के बाद उनसे यह रियायत छीन ली गई।