VIDEO: जीतू भईया ने बताया फेवरिट आईपीएल टीम का नाम, बोले- '200 रन बनाकर हारती है ये टीम'
'जीतू भईया' का किरदार निभाने वाले जितेंद्र कुमार अपनी वेब सीरीज पंचायत-3 के साथ एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीतने आ गए हैं। 2019 में कोटा फैक्ट्री की अपार सफलता के बाद, जितेंद्र कुमार ने वेब सीरीज पंचायत में एक ग्राम पंचायत सचिव 'अभिषेक त्रिपाठी' का किरदार निभाया। इस वेब सीरीज को देशभर के आलोचकों और दर्शकों से खूब प्यार मिला।
वेब सीरीज को इसकी कहानी के लिए ढेरों अवॉर्ड मिले और जितेंद्र ने बॉलीवुड निर्माताओं और फिल्म निर्माताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा। जितेंद्र ने 2022 के फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर इन ए सीरीज (मेल) का अवॉर्ड भी जीता। अब वो पंचायत-3 के जरिए मेला लूट रहे हैं जो दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इस दौरान जितेंद्र कुमार कई इंटरव्यूज़ भी दे रहे हैं और ऐसे ही एक इंटरव्यू के दौरान उनसे उनकी फेवरिट आईपीएल टीम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने क्रिकेट के लिए अपने जुनून को भी जगजाहिर कर दिया।
चलचित्र टॉक्स यूट्यूब चैनल पर जब होस्ट ने जितेंद्र से पूछा कि वो किस आईपीएल टीम को सपोर्ट करते हैं? तो अपने जवाब में जितेंद्र ने कहा, 'ना पूछो बहुत दर्द है। आपको पता ही है सबसे दर्दनाक टीम कौन सी है। ई साला कप नामदे, आरसीबी। राहुल द्रविड़, जहीर खान और डेनियल विट्टोरी, इन सबके टाइम से मैं इस टीम को फॉलो कर रहा हूं। जो उस टाइम पर मेरे फेवरिट प्लेयर थे कुंबले, द्रविड़, गेल, डी विलियर्स और फिर विराट कोहली आए। ये सब मेरे फेवरिट खिलाड़ी थे और इसी वजह से मैं आरसीबी को सपोर्ट करता था। लेकिन आरसीबी को सपोर्ट करना बहुत मुश्किल होता है, कभी लगता है फोन तोड़ दो, कभी लगता है ये तोड़ दो। हर साल उम्मीद होती है लेकिन हर बार उम्मीद टूट जाती है। ये वो टीम है जो 200 रन बनाकर भी हार जाती है, पता नहीं कैसे।'
Also Read: Live Score
एक तरफ जहां जितेंद्र कुमार ओटीटी स्पेस में सबसे उल्लेखनीय अभिनेताओं में से एक बन गए हैं। वहीं, उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान तब बनाई जब वो शुभ मंगल सावधान में आयुष्मान खुराना के साथ नज़र आए। उन्हें 2022 में अपनी पहली सोलो फ़िल्म जादूगर मिली, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई और दर्शकों से खूब प्यार मिला। 2024 में तेज़ी से आगे बढ़ते हुए, जितेंद्र ने पंचायत 3 की रिलीज़ के बाद एक बार फिर सुर्खियां बटोरीं।