हार्दिक पांड्या और धोनी की धमाकेदार पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 282 रनों का लक्ष्य
17 सितंबर, चेन्नई (CRICKETNMORE)। हार्दिक पांड्या (83) और महेंद्र सिंह धौनी (79) की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को किसी तरह अपनी साख बचाते हुए एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के साथ जारी पहले वनडे मैच में सात विकेट खोकर 281 रन बनाए। लाइव स्कोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने केवल 87 रनों के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में हार्दिक और धौनी ने टीम को संभाला और शतकीय साझेदारी की। हार्दिक के आउट होने के बाद धौनी ने भुवनेश्वर कुमार (नाबाद 32) के साथ स्कोर को 281 रनों तक पहुंचाया। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रैंड है बला की खूबसूरत
इस मैच में भारत की बल्लेबाजी को इस कदर कमजोर करने में वनडे टीम में वापसी करने वाले नाथन कल्टर नाइल ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। इसके अलावा, मार्कस स्टोइनिस ने दो विकेट चटकाए और जेम्स फॉल्कनर तथा एडम जाम्पा को एक-एक सफलता मिली। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है।