IPL 2020: हार्दिक पांड्या, क्रिस मोरिस को एक-दूसरे से भिड़ना पड़ा भारी, BCCI ने लगाई कड़ी फटकार

Updated: Thu, Oct 29 2020 18:06 IST
Image Credit: BCCI

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज हार्दिक पांड्या और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के ऑलराउंडर क्रिस मोरिस को आचार संहिता के उल्लंघन पर फटकार लगी है। इन दोनों को मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच बुधवार को हुए मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया था।

आईपीएल ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है।

आईपीएल के मुताबिक पांड्या को आउट करने के बाद मोरिस ने उन्हें विदाई संकेत दिखाया था, जिस पर पांड्या ने गुस्से में प्रतिक्रिया दी थी, जो आचार संहिता के हिसाब से उपयुक्त नहीं था।

दोनों खिलाड़ियों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और इसी कारण आगे की सुनवाई की जरूरत नहीं हुई।

मुंबई की टीम एक आसान जीत के साथ आठ टीमों की तालिका में 16 अंकों के साथ मजबूती पर टॉप पर विराजमान है। उसके हाथ में दो मैच हैं और उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है। आरसीबी के 12 मैचों से 14 अंक हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें