633 विकेट चटकाने वाले पंकज सिंह ने क्रिकेट से लिया संन्यास, 7 साल पहले भारत के लिए खेला था आखिरी मैच
भारत के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पंकज सिंह (Pankaj Singh) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 36 साल के पंकज ने भारत के आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2014 में खेला था।
घरेलू क्रिकेट में पंकज का रिकॉर्ड शानदार रहा और उन्होंने कुल 633 विकेट हासिल किए। 117 फर्स्ट क्लास मैचों में 472 विकेट चटकाए, जिसमें 28 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया। इसके अलावा 79 लिस्ट ए मैचों में 118 विकेट औऱ 57 टी-20 मैचों में 43 विकेट अपने खाते में डाले।
पंकज ने साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ हुए वनडे मैच से भारत के लिए डेब्यू किया। इसके बाद वह 2014 में इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में चुने गए। पंकज ने भारत के लिए 2 टेस्ट में 2 विकेट हासिल किए। वनडे में एक भी विकेट उनके खाते में नहीं आया।
पंकज आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा रहे थे। आईपीएल में खेले गए 20 मैच में उन्होंने 11 विकेट लिए। उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला 2012 में खेला था।