गिलक्रिस्ट और सहवाग की तरह इस बल्लेबाज से खौफ खाते हैं विपक्षी: दिनेश कार्तिक
भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ना सिर्फ मैदान के अंदर एक बेहतरीन खिलाड़ी है बल्कि मैदान के बाहर भी वो एक शानदार खिलाड़ी है। वो किसी भी खिलाड़ी या मुद्दे पर राय देने से नहीं चूकते।
टाइम्स ऑफ इंडिया से एक खास बातचीत के दौरान कार्तिक ने वर्तमान में भारतीय टीम की विकेटकीपिंग का भार संभाल रहे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तुलना भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और ऑस्ट्रेलिया के महान खिड़की पर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट से की है। कार्तिक ने कहा कि सहवाग और गिलक्रिस्ट जिस तरह से अपने विपक्षियों पर अपनी छाप छोड़ते थे वही काबिलियत उन्हें ऋषभ पंत के अंदर भी दिखती है।
दिनेश कार्तिक ने कहा," वो टीम को एक अलग तरह की सहूलियत देते हैं जिसके कारण मैनेजमेंट एक अतिरिक्त गेंदबाज या बल्लेबाज अपने जरूरत के हिसाब से टीम में शामिल कर सकती है। और सबसे बड़ी बात यह है कि जिस तरह वह अपने विपक्षी के खिलाफ और उनके दिमाग में अपना खौफ पैदा करते हैं वह काबिलेतारीफ है। पंत वही छाप छोड़ते है जो कभी वीरेंद्र सहवाग और एडम गिलक्रिस्ट का उनके विपक्षी टीमों के खिलाफ होता था।"
आगे बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा कि टीम टीम में रिद्धिमान साहा है जो मेरे हिसाब से दुनिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर है। साहा ने हमेशा पंत की मदद की है यहां तक की जब पंत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे तब पार्थिव पटेल ने भी उन्हें काफी बारीकियां सिखाई थी।