10 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। गौतम गंभीर ने एक खास बयान ऋषभ पंत की बल्लेबाजी क्रम को लेकर दिया है। गौतम गंभीर का कहना है कि ऋषभ पंत बल्लेबाजी क्रम में टॉप आर्डर पर ज्यादा सफल बल्लेबाज साबित हो सकते हैं।
गंभीर ने कहा कि यदि ऋषभ पंत शुरूआती टॉप 3 बल्लेबाजी क्रम पर बल्लेबाजी करें तो वो टीम के लिए ज्यादा लाभदायक साबित हो सकते हैं।
गौरतलब है कि गंभीर इस बार आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देगें। ऋषभ पंत भी दिल्ली के टीम से खेलते हुए नजर आएगें।
इस समय ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम के साथ श्रीलंका में निदास ट्रॉफी खेल रहे हैं और अभी तक अपनी बल्लेबाजी से कोई खास कमाल दिखा पाने में असफल रहे हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने ऋषभ पंत, क्रिस मॉरिस और श्रेयस अय्यर को रिटेन किया था। आईपीएल 2018 का आगाग 7 अप्रैल से होने वाला है।