IPL 2020: कोच रिकी पोंटिंग के LIVE इंटरव्यू के दौरान ऋषभ पंत ने ऐसे लिए मजे, देखें Video

Updated: Sun, Oct 18 2020 15:27 IST
Image Credit: BCCI

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बेशक शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरे हों, लेकिन वह किसी तरह टीवी पर दर्शकों का ध्यान खींचने से पीछे नहीं रहे। पंत चोटिल हैं और इसलिए वो मैदान पर नहीं उतरे।

इस मैच में दिल्ली के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) अपनी टीम के पारी के आठवें ओवर में कॉमेंटेटर के सवालों के जवाब दे रहे थे तभी पंत उनके पीछे आकर खड़े हो गए और पोंटिंग जो कह रहे थे उसकी नकल करने लगे।

कॉमेंटेटर मार्क निकोलस ने जब पोंटिंग से पीछे देखने को कहा तो उन्होंने वहां पंत को पाया जिसके बाद पंत हंसते हुए चले गए।

पोंटिंग ने कहा, "मैं उन्हें डगआउट में देखने के बजाए वहां देखना पसंद करूंगा।"

पंत को नौ अक्टूबर को खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चोट लग गई थी और तब से वह एक भी मैच नहीं खेले हैं। पंत ने अभी तक खेले छह मैचों में 176 रन बनाए हैं.
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें