IND vs SA 1st ODI: पार्थिव पटेल ने रांची वनडे के लिए चुनी Team India की प्लेइंग XI, Rishabh Pant को नहीं दी जगह

Updated: Sat, Nov 29 2025 15:52 IST
Image Source: Google

IND vs SA 1st ODI: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने रविवार, 30 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले पहले वनडे मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) का चुनाव किया है। गौरतलब है कि उन्होंने इस टीम में विस्फोटक विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को जगह नहीं दी है, जिनके पास 49 टेस्ट, 31 वनडे और 76 टी20 इंटरनेशनल खेलने का अनुभव है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पार्थिव पटेल का एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो रांची वनडे के लिए भारत का बेस्ट प्लेइंग कॉम्बिनेशन चुनते नज़र आए। यहां उन्होंने सबसे पहले ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को चुना, वहीं नंबर-3 और 4 के लिए विराट कोहली और तिलक वर्मा को अपनी टीम में जगह दी।

जान लें कि टीम के रेगुलर वनडे कैप्टन और ओपनर बल्लेबाज़ शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण बाहर हैं जिस वज़ह से पार्थिव ने यशस्वी को अपनी टीम में चुना है। इसके अलावा वनडे के उपकप्तान श्रेयस अय्यर जो कि नंबर-4 पर बल्लेबाज़ी करते हैं, वो भी पेट की इंजरी के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नहीं चुने गए हैं, जिस वज़ह से पार्थिव ने इस पॉजिशन के लिए तिलक वर्मा को टीम में जगह दी है।

इसके बाद नंबर-5 के लिए पार्थिव ने कैप्टन केएल राहुल को बेस्ट ऑप्शन बताया है, वहीं नंबर-6 और 7 के लिए ऑलराउंडर शामिल करने की सलाह दी है। पार्थिव के अनुसार नंबर-6 पर रविंद्र जडेजा को खिलाना चाहिए, वहीं नंबर-7 के लिए टीम में वाशिंगटन सुंदर या नितीश कुमार रेड्डी को रखना चाहिए। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम पूरी करते हुए एक मुख्य स्पिनर कुलदीप यादव और तीन तेज गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को जगह दी। 

पार्थिव पटेल द्वारा पहले वनडे के लिए चुनी गई टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर?नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत का पूरा वनडे स्क्वाड: केएल राहुल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें