BAN के खिलाफ पहले टेस्ट में गिल के फ्लॉप होने पर भी इस क्रिकेटर ने किया उनका समर्थन, कहा- वो बदकिस्मत थे

Updated: Thu, Sep 19 2024 19:34 IST
Image Source: Google

भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में हसन महमूद की खराब गेंद पर खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। गिल के सस्ते में आउट हो जानें पर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने उनका समर्थन किया है। 

पटेल ने कहा कि, "वह बदकिस्मत थे। जब आप लेग साइड से बाहर निकलते हैं तो यह थोड़ा सहज शॉट होता है। उनका गेम प्लान पॉपिंग क्रीज से आगे रहना है। वह पॉपिंग क्रीज से लगभग आधा आगे रहता है। वह उस स्विंग या सीम पर खेलने की कोशिश करते है, जो एक गेंदबाज को मिल रही है। लेकिन क्रिकेट में हम कहते हैं कि दो सबसे दुर्भाग्यपूर्ण आउट हुए हैं। एक तो नॉन-स्ट्राइकर पर रन आउट होना है और या फिर आप लेग साइड में आउट होकर पीछे कैच आउट हो जाएं और ठीक यही हुआ है शुभमन गिल के साथ।"

गिल पारी के आठवें ओवर में हसन महमूद की खराब गेंद पर खराब शॉट खेलकर विकेटकीपर लिटन दास को कैच धमा बैठे। वो 8 गेंद खेलकर खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। घरेलू टेस्ट मैच में एक साल में टॉप 3 बैटिंग पोजिशन में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने के मामले में गिल संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। इस साल घरेलू टेस्ट में गिल तीसरी बार 0 पर आउट हुए हैं, जिसमें दो बार इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वह खाता नहीं खोल पाए थे। इस मामले में दिलीप वेंगसरकर की बराबरी की, जो 45 साल पहले 1979 में भारत में तीन टेस्ट पारी में 0 पर आउट हुए थे। 

रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की शानदार पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए हैं। दिन के अंत पर अश्विन 102(112) रन और जडेजा 86(117) रन बनाकर नाबाद रहे। 

एक समय भारत का स्कोर 144 रन पर 6 विकेट हो गए थे। इसके बाद अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने बांग्लादेशी गेंदबाजों को परेशान किया और 228 गेंदों में नाबाद 195 रन की अटूट साझेदारी निभाते हुए भारत को संकट से निकाला। अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का छठा शतक पूरा किया। 

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें