IPL 2021: इस खिलाड़ी के होने से बदल सकते थे आरसीबी के हालात, धुरंधरों से भरी टीम को लेकर पार्थिव पटेल का बयान

Updated: Thu, Apr 01 2021 18:36 IST
Cricket Image for IPL 2021: इस खिलाड़ी के होने से बदल सकते थे आरसीबी के हालात (Royal Challengers Banglore (Image Source: Google))

पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने कहा है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को लीग के आगामी 14वें सीजन में अपने प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी सोच विचार करना होगा।

आरसीबी को आईपीएल 2021 में अपना पहला मैच नौ अप्रैल को चेन्नई में मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस के साथ खेलना है। पिछले सीजन में आरसीबी ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था, जहां वो चौथे स्थान पर रही थी।

पार्थिव ने एक टीवी चैनल से कहा, "बैंगलोर को लेकर नीलामी के दौरान से ही कई सवाल उठे थे और मुझे नहीं लगता है कि उनके पास उन सवालों के जवाब है। टीम के पास अब मोईन अली नहीं है। अगर मोईन होते तो टीम की अंतिम एकादश दूसरी होती।"

उन्होंने कहा, "कोई एक खिलाड़ी टीम की अंतिम एकादश संयोजन को बदल सकता है। हमें विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स से हटकर सोचना होगा। लेकिन यह भी देखना होगा कि वे जीतने के लिए कितना प्रयास करते हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें