VIDEO: स्टूडेंट्स ने रिक्रिएट किया रोहित शर्मा का टी-20 WC सेलिब्रेशन, वीडियो देखकर दिल हो जाएगा खुश

Updated: Fri, Aug 16 2024 16:33 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीते 2 महीने से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन अभी भी ऐसा लगता है कि मानो ये कल की ही बात थी जब टीम इंडिया ने दूसरी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती। रोहित शर्मा ने ट्रॉफी जीतने के बाद जिस तरह से जश्न मनाया, वो नज़ारा हर क्रिकेट फैन के दिल में आज भी ताज़ा है और अब रोहित के सेलिब्रेशन को एक यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी रिक्रिएट किया है।

इस समय एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि पारुल यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित शर्मा का सेलिब्रेशन रिक्रिएट कर रहे हैं। इन छात्रों ने 15 अगस्त के मौके पर रोहित को ट्रिब्यूट देने का फैसला किया और बिल्कुल वैसे ही एक्ट किया जैसा टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद सेलिब्रेट किया था।

इस वायरल वीडियो में सबसे मज़ेदार पल तब देखने को मिलता है जब छात्रों ने रोहित शर्मा की ट्रॉफी लेने के लिए जाते समय की वॉक को कॉपी करके पर्दे पर दिखाया। ये मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और आप इसे नीचे देख सकते हैं।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

टी-20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में एक्शन में नजर आए थे और उस सीरीज में वो भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। वो बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सीरीज में जहां कई बल्लेबाज अपनी पकड़ नहीं बना पाए, रोहित ने 52.33 की औसत और 141.44 के स्ट्राइक-रेट के साथ दो अर्धशतकों के साथ 157 रन बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें