परवेज हुसैन इमोन ने T20I में शतक ठोककर रच डाला इतिहास, महारिकॉर्ड बनाने वाले बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर बने

Updated: Sun, May 18 2025 10:04 IST
Image Source: Twitter

बांग्लादेश के ओपनिंग बल्लेबाज परवेज हुसैन इमोन (Parvez Hossain Emon) ने शनिवार (17 मई) को संयुक्त अरबम अमीरात (यूएई) के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में शतक जड़कर इतिहास रच दिया।  हुसैन इमोन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों में 5 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 100 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

दूसरे बांग्लादेशी क्रिकेटर

हुसैन इमोन बांग्लादेश के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने का कारनामा किया है। इससे पहले 2016 टी-20 वर्ल्ड कप में तमीम इकबाल ने ओमान के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में शतक जड़ा था। 

सबसे तेज शतक

हुसैन इमोन ने बांग्लादेश के लिए सबसे तेज टी-20 इंटरनेशनल शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, उन्होने 53 गेंदों में यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने पूर्व बल्लेबाज तमीम इकबाल को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 63 गेंदों में शतक पूरा किया था। 

ऐसा करने वाले पहले बांग्लादेशी

हुसैन इमोन पहले बांग्लादेशी क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने एक टी-20 इंटरनेशनल में सात या उससे ज्यादा छक्के जड़े हैं। वहीं बांग्लादेशी टीम की तरफ से उपरी क्रम (नंबर एक से नंबर चार के बीच) में बल्लेबाजी करते हुए एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबले की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले बैटर बन गए हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बांग्लादेशी टीम 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए।  जिसका पीछा करते हुए यूएई की पूरी टीम 20 ओवरों में 164 रन तक ही पहुंच पाई और बांग्लादेश ने 27 रन से जीत हासिल की। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें