IND vs AUS 1st Test: पैट कमिंस ने कर दिया कंफर्म, पर्थ में बॉलिंग भी करेगा ये घातक ऑलराउंडर

Updated: Thu, Nov 21 2024 12:08 IST
Australia Team

IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) का पहला मुकाबला शुक्रवार, 22 नवंबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने ये कंफर्म कर दिया है कि पर्थ टेस्ट में भारत के खिलाफ मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) भी बॉलिंग करने वाले हैं।

जी हां, पैट कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुद ये जानकारी दी है कि मिचेल मार्श अब बॉलिंग करने के लिए पूरी तरह फिट हैं। आपको बता दें कि 33 वर्षीय ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की टीम में पर्थ टेस्ट के दौरान चौथे पेसर की भूमिका में नज़र आ सकता है। ऐसे में ये साफ है कि वो टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।

टेस्ट क्रिकेट में मिचेल मार्श के रिकॉर्ड शानदार रहे हैं। वो ऑस्ट्रेलिया के लिए 42 टेस्ट खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने लगभग 30 की औसत से 2010 रन जोड़े हैं। इस दौरान मार्श ने 3 शतक और 9 अर्धशतक भी लगाए हैं। इतना ही नहीं, मार्श के नाम 42 टेस्ट की 68 इनिंग में 48 विकेट भी दर्ज हैं।

ये भी जान लीजिए कि ऑस्ट्रेलिया में मार्श के ये रिकॉर्ड और भी बेहतर हो जाते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 18 टेस्ट की 28 इनिंग में 41 की औसत से रन बनाते हुए 952 रन अपने नाम किये हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने 18 टेस्ट में 17 विकेट भी चटकाए हैं। गौरतलब है कि मेजबान टीम पर्थ टेस्ट के लिए भारत के खिलाफ अपने बॉलिंग अटैक में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन को शामिल कर सकती है। वहीं उनके लिए मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन और जरूरत पड़ने पर ट्रेविस हेड भी कुछ ओवर डालते नज़र आ सकते हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि ऑस्ट्रेलिया के पास बॉलिंग ऑप्शन में बिल्कुल भी कमी नहीं होने वाली। 

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें