IND vs AUS, WTC Final: 'ये होगा ऑस्ट्रेलिया का बॉलिंग अटैक', बेखौफ कप्तान पैट कमिंस ने किया ऐलान

Updated: Wed, Jun 07 2023 11:18 IST
IND vs AUS, WTC Final: 'ये होगा ऑस्ट्रेलिया का बॉलिंग अटैक', बेखौफ कप्तान पैट कमिंस ने किया ऐलान (Image Source: Google)

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिन 2023 की खिताबी भिड़ंत के लिए पूरी तरह तैयार है। WTC फाइनल 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है जिससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बेखौफ अंदाज में अपने बॉलिंग अटैक का खुलासा कर दिया है। पैट कमिंस ने यह साफ कर दिया है कि इंजर्ड गेंदबाज़ जोश हेजलवुड की जगह अब टीम की प्लेइंग इलेवन में रफ्तार के सौदागर स्कॉट बोलैंड शामिल होने वाले हैं।

जी हां, पैट कमिंस ने यह साफ कर दिया है कि स्कॉट बोलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने वाले हैं। कमिंस का मानना है कि इंग्लिश कंडीशन में बोलैंड ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद कारगार साबित हो सकते हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के अनुसार इस महामुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में कोई भी सरप्राइज देखने की कोई ज्यादा संभावना नहीं है। यानी कप्तान कमिंस अपने मुख्य खिलाड़ियों को बैक करने वाले हैं।

स्कॉट बोलैंड के टेस्ट क्रिकेट के आंकड़ों की बात करें तो बोलैंड ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 7 मैचों में 28 विकेट झटके हैं। भारत के खिलाफ बोलैंड ने सिर्फ एक टेस्ट मुकाबला खेला है जिसमें वह कोई सफलता हासिल नहीं कर सके थे, लेकिन वह मैच भारतीय कंडीशन में खेला गया था। इस गन गेंदबाज़ के सभी टेस्ट विकेट ऑस्ट्रेलिया की कंडीशन में आए हैं और इंग्लैंड में भी उन्हें अपने घर जैसी कंडीशन मिल सकती है।

WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित टीम: उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), स्कॉट बोलैंड, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन

WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, माइकल नेसर, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर

Also Read: किस्से क्रिकेट के

WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (विकेटकीपर)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें