कैच तो बहुत देखे होंगे पर ऐसा नहीं! पैट कमिंस ने एक हाथ से ज़मीन से कुछ इंच ऊपर डाइव लगाकर पकड़ा करिश्माई कैच; VIDEO
Pat Cummins Catch: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपनी ही गेंद पर ऐसा हैरतअंगेज कैच पकड़ा जिसे सालों तक याद रखा जाएगा। कमिंस ने कीसी कार्टी को 6 रन पर आउट करते हुए फील्डिंग का एक जबरदस्त नमूना पेश किया।
ग्रेनेडा के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में शुक्रवार, 4 जूलाई को दूसरे दिन पैट कमिंस ने एक बार फिर दिखाया कि क्यों उन्हें दुनिया के सबसे प्रेरणादायक कप्तानों में गिना जाता है। गेंद से, बल्ले से और अब फील्डिंग से कमिंस हर रोल में लाजवाब साबित हो रहे हैं।
ऑस्ट्रेलियाई की पहली पारी में उन्होंने 20 गेंदों में 17 रन (3 चौके) बनाकर अहम योगदान दिया और ऑस्ट्रेलिया को 286 के फाइटिंग स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। इसके बाद गेंदबाज़ी में भी उन्होंने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और अपने पहले ही स्पेल में केसी कार्टी का विकेट चटका लिया।
पैट कमिंस ने अपने ही ओवर की दूसरी गेंद पर ऐसा कैच पकड़ा, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। कमिंस ने लेंथ बॉल फेंकी जो दाएं हाथ के बल्लेबाज़ कार्टी की तरफ अंदर की ओर आई। बल्लेबाज़ ने बल्ला और पैड अलग कर के खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद अंदरूनी किनारे से टकराकर हवा में उछल गई।
कमिंस ने तुरंत रिएक्ट किया, दाईं ओर दौड़े, फिर फॉरवर्ड डाइव लगाकर ज़मीन से कुछ इंच ऊपर एक हाथ से कैच लपक लिया। यह सब कुछ इतनी तेजी और सटीकता से हुआ कि खुद बल्लेबाज़ और अंपायर कुछ सेकंड के लिए सन्न रह गए और कीसी कार्टी सिर्फ 12 गेंदों पर 6 रन ही बना सके और पैट कमिंस ने उन्हें एक यादगार अंदाज़ में पवेलियन भेज दिया।
VIDEO:
Also Read: LIVE Cricket Score
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जोकि खासा सही साबित नहीं हुआ क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई पहली पारी में केवल 286 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलियाई की पहली पारी में केवल ब्यू वेबस्टर और एलेक्स कैरी ने अर्धशतकीय पारीयां खेली। वेस्टइंडीज की तरफ से पहली पारी में अलजारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके।