WTC Final: काइल वेरेने से टक्कर के बाद भी पीछे नहीं हटे कमिंस, उठते ही लिया रिव्यू, मिल गया बड़ा विकेट; VIDEO
Pat Cummins Collides Kyle Verryenne: लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के दूसरे दिन पैट कमिंस के साथ ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। दूसरे दिन मैच के दौरान काइल वेरेने के बीच ज़ोरदार टक्कर हुई, लेकिन कमिंस तुरंत उठे और लिया बड़ा फैसला, जिससे मैच का रुख ही बदल गया। लॉर्ड्स की इस घटना ने हर किसी का ध्यान खींचा।
लॉर्ड्स में चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन एक ऐसा दिलचस्प मोमेंट देखने को मिला जिसने मैच का रुख पलट दिया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ काइल वेर्रेन से टकरा गए और दोनों मैदान पर गिर पड़े। लेकिन कमिंस ने जो किया, वो काबिल-ए-तारीफ था।
ये वाकया हुआ पारी के 52वें ओवर में। कमिंस ने लेग स्टंप की लाइन पर गेंद फेंकी जिसे वेरेने ने डीप स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक कर दिया। रन लेने के लिए वेर्रेन दौड़े और कमिंस पीछे की ओर भागते हुए अपील कर रहे थे। इसी दौरान दोनों खिलाड़ियों की ज़ोरदार टक्कर हो गई और दोनों ज़मीन पर गिर पड़े।
VIDEO:
लेकिन कमिंस तुरंत उठे और बिना समय गंवाए रिव्यू का इशारा किया। तीसरे अंपायर ने रिप्ले में देखा कि गेंद पैड से लगकर गई थी और ऑस्ट्रेलिया को मिला बड़ा विकेट और टूटी अहम पार्टनरशिप और कमिंस का कमाल एक बार फिर साबित हुआ।
यही नहीं, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका पर कहर ढा दिया। दूसरे दिन उन्होंने सिर्फ 28 रन देकर 6 विकेट झटके और साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 138 रन पर समेट दिया। कमिंस ने वियान मुल्डर को पहले दिन आउट किया था, लेकिन असली धमाका दूसरे दिन हुआ। उन्होंने कप्तान टेम्बा बावुमा (36) को आउट कर शुरुआत की, फिर एक ही ओवर में काइल वेरेन (13) और मार्को जानसेन (0) को चलता किया। इसके बाद डेविड बेडिंघम को भी विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराया और पांच विकेट पूरे किए।
कमिंस यही नहीं रुके, उन्होंने आखिरी विकेट कागिसो रबाडा (1) को आउट कर साउथ अफ्रीका की पारी का काम तमाम कर दिया। इस स्पेल के साथ उन्होंने दो बड़े रिकॉर्ड भी तोड़ दिए। जैक्स कैलिस का 1998 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में 5/30 का रिकॉर्ड पीछे छूट गया, क्योंकि कमिंस ने फाइनल में अब तक का बेस्ट स्पेल 6/28 कर डाला।
कमिंस अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल्स में सबसे ज्यादा विकेट (10) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं, उन्होंने मोहम्मद शमी (8) को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा उन्होंने WTC 2023-25 साइकिल में सबसे ज्यादा 79 विकेट ले लिए हैं, जो किसी भी गेंदबाज से ज्यादा हैं।
और हां, ये भी जान लीजिए, रबाडा का विकेट उनका टेस्ट करियर का 300वां विकेट भी बना। यानी एक ही दिन में कमिंस ने इतिहास में खुद को और भी गहराई से दर्ज करा दिया।