AUS vs PAK: पैट कमिंस ने पाकिस्तान के खिलाफ पूरी की 'अनोखी हैट्रिक', 129 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की

Updated: Wed, Jan 03 2024 14:02 IST
Pat Cummins first Australian captain to take three Test 5 wicket hauls since 1894-95 (Image Source: Twitter)

Australia vs Pakistan: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। कमिंस ने पहले दिन 18 ओवर में 61 रन देकर 5 विकेट हासिल किया। वॉर्नर ने इस सीरीज में लगातार तीसरी बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। 

 

35 साल बाद ऐसा हुआ

35 साल बाद ऐसा हुआ है जब किसी ऑस्ट्रेलियाई ने लगातार ने घर में तीन टेस्ट पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। इससे पहले 1988 में मर्व ह्यूजेस ने यह कारनामा किया था।

129 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

बतौर ऑस्ट्रेलिया कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट लेने के मामले में कमिंस संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इससे पहले 1894-95 एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए जॉर्ज गिफेन ने 3 बार पारी में 5 विकेट लिए थे।

हेडली और वॉल्श की बराबरी

बतौर तेज गेंदबाज पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा बार पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कमिंस संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। चौथी बार ऐसा कर के उन्होंने न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली और वेस्टइंडीज को कर्टनी वॉल्श की बराबरी की है।

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया अभी पहली पारी में 307 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर डेविड वॉर्नर (6) औऱ उस्मान ख्वाजा (0) नाबाद रहे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने पहली पारी में 313 रन बनाए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें