VIDEO: पैट कमिंस ने डाली 'मैजिकल बॉल', केएल राहुल क्या कोई भी हो जाता बोल्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज 2024-25 में शानदार लय में चल रहे केएल राहुल से फैंस को मेलबर्न टेस्ट में भी काफी उम्मीदें थी लेकिन वो पहली पारी में तो कुछ खास नहीं कर पाए। राहुल ने पारी की शुरुआत तो अच्छी की और ऐसा लग भी रहा था कि वो एक बड़ी पारी के लिए तैयार हैं लेकिन दूसरे दिन टी-ब्रेक से पहले आखिरी गेंद पर पैट कमिंस ने एक ऐसी गेंद डाली जिस पर दुनिया का कोई भी बल्लेबाज आउट हो जाता।
ये भारतीय पारी के 15वें ओवर की आखिरी गेंद थी जिसे पैट कमिंस ने स्टंप लाइन में आगे पिच किया और राहुल ने सोचा कि गेंद पड़ने के बाद अंदर आएगा लेकिन ये गेंद पिच होने के बाद कांटा बदल गई और उनके डिफेंस को भेदते हुए स्टंप पर जा लगी। राहुल को यकीन ही नहीं हुआ कि वो बोल्ड हो गए जबकि कमिंस और ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बड़े विकेट के जश्न में डूब चुकी थी।
इस मैच की बात करें तो दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 474 रनों पर ऑलआउट हो गई। दूसरे दिन मेजबान टीम 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन से आगे खेलने उतरी थी और दूसरे दिन कुल स्कोर में 163 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ ने 197 गेंदों में 13 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 140 रन की पारी खेली। इसके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 145 गेंदों में 72 रन. सैम कोनस्टास ने 65 गेंदों में 60 रन और उस्मान ख्वाजा ने 121 गेंदों में 57 रन की पारी खेली।वहीं, निचले क्रम में कप्तान पैट कमिंस ने 63 गेंदों में ताबड़तोड़ 49 रन बनाए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट, रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट, आकाशदीप ने 2 विकेट औऱ वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट हासिल किया। इसके बाद भारत के लिए रोहित शर्मा ओपनिंग करने आए लेकिन वो सिर्फ 3 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने। ये छठी बार था जब रोहित लगातार एक ओपनर के रूप में बड़ी पारी खेलने में विफल रहे। इसके बाद नंबर तीन पर उतरे केएल राहुल भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। अब भारत को संकट से उबारने की जिम्मेदारी विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी पर है।