Ashes 2025-26: पैट कमिंस के पास एडिलेड टेस्ट में इतिहास रचने का मौका, ब्रेट ली-मिचेल जॉनसन का रिकॉर्ड एक साथ तोड़ने के करीब
Australia vs England Adelaide Test: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और स्टार गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) के पास बुधवार (17 दिसंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड ओवल में शुरू होने वाले एशेज सीरीज 2025-26 के तीसरे टेस्ट मैच खास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 5 बजे से शुरू होगा।
कमिंस पांच महीने के बाद पहली बार कोई मुकाबला खेलते नजर आएंगे। जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज के दौरान कमिंस की पीठ में चोट आई थी, जिसके बाद से वह बाहर थे।
मिचेल जॉनसन और ब्रेट ली को पछाड़ने का मौका
कमिंस ने अभी तक 71 टेस्ट मैच की 132 पारियों में 310 विकेट लिए हैं। अगर वह 5 विकेट हासिल कर लेते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट मे मिचेल जॉनसन औऱ ब्रेट ली को पछाड़कर छठे नंबर पर आ जाएंगे।
जॉनसन के नाम 73 टेस्ट में 313 विकेट और ली के नाम 76 टेस्ट में 310 विकेट दर्ज हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर 1 की रेस
कमिंस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में फिलहाल दूसरे नंबर पर हैं, उन्होंने 51 टेस्ट की 95 पारियों में 215 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में नाथन लियोन पहले नंबर पर हैं, जिनके नाम 54 टेस्ट की 96 पारियों में 219 विकेट दर्ज हैं। कमिंस इस लिस्ट में भी टॉप पर आ सकते हैं।
बता दें कि इस मुकाबले से नाथन लियोन की भी प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। इन दोनों की वापसी से माइकल नेसर और ब्रेंडन डॉगेट प्लेइंग इलेवन से बाहर गए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
जेक वेदरल्ड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), जोश इंग्लिस, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।