AUS vs PAK: मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग XI की घोषणा, पाकिस्तान टीम से सऱफराज की छुट्टी

Updated: Mon, Dec 25 2023 09:00 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पाकिस्तान के खिलाफ मंगलवार (26 दिसंबर) से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिसका मतलब है कि मेलबर्न में स्कॉट बोलैंड देखने को नहीं मिलेंगे।

मेलबर्न में बोलैंड का रिकॉर्ड शानदार रहा है। 2021-22 में इंग्लैंड के खिलाफ यहां हुए मुकाबले की दूसरी पारी में 7 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। हालांकि उसके बावजूद भी बोलैंड को ज्यादा मौके नहीं मिले। क्योंकि टीम के पास कमिंस, मिचेल स्टार्क औऱ जोश हेजलवुड की तिकड़ी है।

पाकिस्तान ने इस मैच के लिए अपने अंतिम 12 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। जिसमें पूर्व कप्तान औऱ विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद नहीं हैं। उनकी जगह मोहम्मद रिजवान को शामिल किया गया है, वह मेलबर्न टेस्ट में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। सरफराज पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 7 रन बना पाए थे।

वहीं ऑलराउंडर फहीम अशरफ भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। पर्थ में अशरफ बल्लेबाजी भी फ्लॉप रहे थे औऱ गेंदबाजी में सिर्फ 1 विकेट लिया था। उनकी जगह स्पिनर साजिद अली प्लेइंग इलेवन में आ सकते हैं। पिछले मैच में डेब्यू करने वाले खुर्रम शहजाद चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो चुके है। उनकी जगह मीर हमजा या हसन अली को मौका मिल सकता है। 

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI:

डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए पाकिस्तान के अंतिम 12 खिलाड़ी

Also Read: Live Score

 इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मीर हमजा, आमिर जमाल, साजिद खान। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें