क्या IPL 2024 खेलेंगे पैट कमिंस? खुद सुनिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने क्या कहा

Updated: Tue, Nov 14 2023 14:23 IST
Pat Cummins

ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज़ और कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में खेलने से अपना नाम पीछे ले लिया था, ऐसे में अब फैंस ये जानना चाहते हैं कि क्या कमिंस आगामी आईपीएल में हिस्सा लेंगे या नहीं? अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि खुद कमिंस ने इस सवाल का जवाब दिया है। पैट कमिंस ने यह साफ कर दिया है कि वह आगामी आईपीएल 2024 में हिस्सा ले सकते हैं।

दरअसल, पैट कमिंस का मानना है कि उन्होंने बीते समय में बहुत टी20 क्रिकेट नहीं खेला है। आगामी समय में टी20 विश्व कप होने वाला है, ऐसे में वह खुद को तैयार करने के लिए आईपीएल खेलना चाहेंगे। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मैंने काफी टी20 क्रिकेट नहीं खेला है। मुझे यह भी लगता है कि मैंने इस फॉर्मेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है। मैं काफी उत्साहित हूं और मैं शायद  आगामी आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम भेज सकता हूं ताकि मैं टी20 वर्ल्ड कप से पहले कुछ मैच खेल सकूं।'

आपको बता दें कि पैट कमिंस इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक कुल 42 मुकाबले खेल चुके हैं जिसके दौरान उन्होंने 45 विकेट चटकाए हैं। पैट कमिंस बल्लेबाजी से भी योदगान कर सकते हैं, वहीं वह एक कप्तान के भी ऑप्शन होंगे। ऐसे में कई टीमें उन पर दांव खेल सकती हैं। साल 2022 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, वहीं उन्होंने केकेआर के लिए उस सीजन 5 मैचों में 7 विकेट चटकाए थे।

Also Read: Live Score

फिलहाल पैट कमिंस ओडीआई विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई कर रहे हैं। कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है, वहीं अब उनका मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ दूसरे सेमीफाइनल में कोलकाता के इडेन गार्डेंस स्टेडियम में होने वाला है। अगर ये मैच ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत जाती है तो वो पहला सेमीफाइनल जीतने वाली टीम के साथ 19 नवंबर रविवार को टूर्नामेंट के फाइनल में विजेता के खिताब के लिए भिड़ती नजर आएगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें