ग्लेन मैक्ग्रा की नजरों में जसप्रीत बुमराह नहीं, ये है मौजूदा समय में दुनिया का बेस्ट गेंदबाज

Updated: Thu, Apr 16 2020 20:14 IST
IANS

सिडनी, 16 अप्रैल| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को लगता है कि पैट कमिंस इस समय दुनिया के सबसे पूर्ण गेंदबाज हैं।मैक्ग्रा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो द्वारा लिए गए रेपिड फायर इंटरव्यू में कहा, "पैट कमिंस, वह जिस तरह से गेंदबाजी करते हैं वो मुझे बेहद पसंद है।"

कमिंस ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टीम के सबसे अहम गेंदबाज हैं। उन्होंने टेस्ट में अपने देश के लिए अभी तक 143 विकेट लिए हैं जबकि वनडे में उनके नाम 105 विकेट हैं। टी-20 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 36 विकेट लिए हैं।

कमिंस इस साल आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी थे। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा था।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें