कमिंस ने किया रोहित को ट्रोल, WTC जीतकर बोले- '50 मैच की सीरीज करा लो'
ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को 209 रनों के बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट का खिताब जीता। इस मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी राय रखते हुए कहा कि WTC के फाइनल के लिए तीन मैचों की सीरीज का आयोजन किया जाना चाहिए जिस पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भी अपनी राय रखी है।
रोहित शर्मा ने WTC फाइनल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए कहा, 'एक ऐसे इवेंट में जहां आप दो साल से कड़ी मेहनत करते हैं और फिर आपको फाइनल में बस एक मौका मिलता है। इसलिए मुझे लगता है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अगली साइकल के फाइनल के लिए तीन मैचों की सीरीज होनी चाहिए। यह एक आइडल सीरीज होगी।' हिटमैन के बयान से यह साफ है कि वह फिलहाल खुश नहीं हैं, इसी बीच पैट कमिंस ने रोहित के बयान पर उन्हें ट्रोल किया है।
पैट कमिंस से जब इसी मुद्दे पर सवाल किया गया, तब कमिंस के कुछ अलग विचार सामने आए। कमिंस बोले, 'मैं सोचता हूं कि यह ठीक है। कोई हिचक नहीं। मेरा मानना है कि आप आइडली 50 मैच की सीरीज भी करा सकते हैं, लेकिन ओलंपिक में सिर्फ एक रेस में गोल्ड मेडल मिलता है। तमाम गेम्स में ऐसा होता है। यही खेल है।'
Also Read: किस्से क्रिकेट के
एक बार फिर बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 209 रनों से गंवाया है। हिटमैन ने यह बड़ा मैच हारने के बाद यह स्वीकारा कि भारतीय टीम फाइनल के लिए पूरी तरह तैयार नहीं थी। भारतीय कप्तान का कहना था कि उनकी टीम को अभ्यास के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला, लेकिन ऐसे में यह सवाल सामने आता है कि क्या भारतीय खिलाड़ी आईसीसी इवेंट्स के लिए घरेलू टूर्नामेंट आईपीएल को ठुकरा नहीं सकते। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 में भाग ना लेकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए तैयारी करना चुना जिसका नतीजा सभी क्रिकेट फैंस देख ही चुके हैं।