11 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भले ही इरफान पठान और यूसुफ पठान टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन ऑफ द फील्ड दोनों दिग्गज कुछ ना कुछ नया करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर इस बार इरफान पठान और यूसुफ पठान ने सोशल साइट पर कुछ ऐसा किया है जिसे देखकर दंग रह जाएगें।
एक तरफ जहां मैदान पर अपनी ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए जाने जाने वाले इरफान पठान एक वीडियो में गाना गाते हुए दिखआी दे रहे हैं। इस गाने में इरफान पठान ने बद्रीनाथ की दुल्हनिया का गाना (सुन मेरे हमसफर) को गाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस वीडियो को देखने के बाद यूसुफ पठान ने ट्विट कर अपने छोटे भाई की हौसला बढ़ाते हुए लिखा है कि छोटे मियां आपने कमाल का सुर लगाया है। इस मैसेज को देखने के बाद इऱफान पठान ने भी अपने बड़े भाई को गाने की चुनौती दे दी। इसके बाद फिर जब युसूफ पठान ने गाना गाया तो हर कोई चकित रह रहा।
यहां देखें दोनों भाई क्या गुल खिला रहे हैं।
Had to upload it with public demand ;) #love #singing #whenumisswifey #halfdecent
A post shared by Irfan Pathan (@irfanpathan_official) on
Waahhhh bade bhaiii kya baat hay