Pathum Nissanka ने हार में शतक जड़कर भी कोहली-रोहित की बराबरी की,ऐसा करने वाले देश के चौथे क्रिकेटर बने
श्रीलंका के ओपनिंग बल्लेबाज पथुम निसांका (Pathum Nissanka) ने शुक्रवार (26 सितंबर) को भारत के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड के मुकाबले में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। निसांका ने 184.48 की स्ट्राईक रेट से 58 गेंदों में 107 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके औऱ 6 छक्के जड़े। इस फॉर्मेट में यह निसांका का यह पहला शतक है।
ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी
निसांका टी-20 एशिया कप में शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले 2016 में बाबर हयात ने ओमान के खिलाफ और 2022 में विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था।
इस लिस्ट में भी शामिल
निसांका टी-20 इंटरनेशनल में टाई मैच में शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ब्रेंडन मैकुलम 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और रोहित शर्मा ने 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ टाई मैच में शतक लगाया था।
तीनो फॉर्मेट में शतक
निसांका श्रीलंका के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने इंटनरेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है। उनसे पहले महेला जयवर्धने, तिलकरत्ने दिलशान औऱ कुसल परेरा ही यह मुकाम हासिल कर पाए थे।
विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा
टी-20 एशिया कप में सबसे ज्यादा सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में विराट कोहली को पछाड़कर निसांका पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में पांचवां प्लस स्कोर बनाया है।
बता दें कि निसांका ने मौजूदा एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे, उन्होंने 6 पारियों में 43.50 की औसत और160.12 की स्ट्राईक रेट से 261 रन बनाए ।
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि सुपर ओवर तक गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। जिसके जवाब में श्रीलंका ने 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए औऱ मुकाबला टाई होकर सुपर ओर में गया।