'ये पॉल राइफल नया स्टीव बकनर है', लॉर्ड्स टेस्ट में अंपायरिंग देखकर भड़के इंडियन फैंस

Updated: Mon, Jul 14 2025 15:04 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान अंपायरिंग का स्तर काफी खराब रहा और कई फैसलों पर सवालिया निशान भी खड़े हुए। भारत के खिलाफ लगातार खराब फैसलों के बाद अंपायर पॉल राइफल की फैंस ने जमकर क्लास लगाई। राइफल ने पहले भारतीय तेज गेंदबाजों के खिलाफ और फिर टेस्ट मैच के अंतिम दिन शुभमन गिल के खिलाफ कई गलत फैसले दिए जिससे फैंस भड़क गए और उन्हें नया स्टीव बकनर तक कह दिया।

राइफल ने लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन के आखिरी घंटे में गिल को कैच आउट करार दिया, जबकि वो नॉटआउट थे। गिल ब्रायडन कार्स की एक फुल-लेंथ गेंद को खेलने से चूक गए और गेंद सीधे कीपर के पास चली गई। जैसे ही इंग्लैंड ने अपील की, राइफल ने बिना किसी हिचकिचाहट के अपनी उंगली उठा दी।चिढ़कर गिल ने तुरंत डीआरएस की मांग की, जिससे पता चला कि गेंद उनके बल्ले के किनारे से एक या दो इंच दूर से गई थी। इसके बाद अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा।

रविवार, 12 जुलाई को भारत के खिलाफ राइफल ने पहली बार कोई विवादास्पद फैसला नहीं सुनाया। भारत की गेंदबाज़ी के दौरान, राइफल ने जो रूट के खिलाफ मोहम्मद सिराज की एलबीडब्ल्यू अपील को नकार दिया था, जबकि गेंद पैड से टकराने के समय बल्लेबाज़ के दो स्टंप दिखाई दे रहे थे। जब भारत ने डीआरएस रिव्यू की अपील की, तो रीप्ले में दिखा कि रूट स्टंप्स के सामने थे। गेंद लगने के समय, लेग स्टंप साफ़ दिखाई दे रहा था, जिससे भारत की ब्रेकथ्रू की उम्मीदें बढ़ गईं।

Also Read: LIVE Cricket Score

हालांकि, बॉल-ट्रैकिंग सिस्टम के इरादे कुछ और ही थे और उसमें दिखा कि गेंद लेग स्टंप को छूकर निकल जाएगी। अंपायर्स कॉल की वजह से रूट बच गए।इस फैसले से कप्तान गिल और सिराज हैरान और निराश थे। वहीं, उस समय कमेंट्री कर रहे गावस्कर ने भी अपनी राय ज़ाहिर की। उन्होंने बॉल-ट्रैकिंग डेटा की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये अतिशयोक्तिपूर्ण गति दिखा रहा था। इस मैच में अंपायरिंग का स्तर देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर राइफल की जमकर क्लास लगा रहे हैं। आइए देखते हैं कि फैंस क्या कह रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें