पॉल स्टर्लिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाया खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले आयरलैंड के पहले क्रिकेटर बने
Ireland vs West Indies 1st ODI: आयरलैंड के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling 10000 Runs) ने बुधवार (21 मई) को वेस्टइंडीज के खिलाफ डबलिन के द विलेज स्टेडियम में पहले वनडे मैच के दौरान खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। स्टर्लिंग ने 64 गेंदों में 54 रन की पारी खेली, जिसमें छह चौके औऱ दो छक्के जड़े। 23वें ओवर में रोस्टन चेज की गेंद पर वह डीप वैकवर्ड स्कावयर लेग पर गुडाकेश मोती को कैच थमा बैठे।
अपनी पारी के दौरान स्टर्लिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 रन पूरे कर लिए और वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले आयरलैंड के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। इस पारी के बाद उनके तीनों फॉर्मेट को मिलाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 326 मैच की 324 पारियों में 10017 रन हो गए हैं, जिसमें 16 शतक औऱ 57 अर्धशतक शामिल है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों के मामले में कोई स्टर्लिंग के आसपास भी नहीं है। दूसरे नंबर पर एंडी बालबर्नी है।
हालांकि वह वनडे में 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी का रिकॉर्ड बनाने से स्टर्लिंग चूक गए हैं। वनडे मे अब उनके 168 मैच की 161 पारियों में 5979 रन हो गए हैं।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर आयरलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। स्टर्लिंग ने एंड्रयू बालबर्नी के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की।
टीमें:
वेस्टइंडीज(प्लेइंग इलेवन): ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, कीसी कार्टी, शाई होप (विकेट कीपर/कप्तान), आमिर जंगू, रोस्टन चेस, जस्टिन ग्रीव्स, मैथ्यू फोर्ड, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी, शमर जोसेफ
Also Read: LIVE Cricket Score
आयरलैंड (प्लेइंग इलेवन): पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, कैड कारमाइकल, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर (विकेट कीपर), जॉर्ज डॉकरेल, एंडी मैकब्राइन, थॉमस मेयस, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल, लियाम मैकार्थी