टूट गया Rohit Sharma का वर्ल्ड रिकॉर्ड, Paul Stirling ने वो कर किया जो टेस्ट और वनडे में सचिन तेंदुलकर ने किया है
Bangladesh vs Ireland 2nd T20I: आयरलैंड के दिग्गज बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) शनिवार (29 नवंबर) को चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए भले ही बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे, लेकिन उन्होंने एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।
स्टर्लिंग टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा पारियों में बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस फॉर्मेट के करियर में वह 152वीं बल्लेबाजी करने उतरे। स्टर्लिंग ने इस लिस्ट में भारत के दिग्गज रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा, जो 151 बार टी-20 इंटरनेशनल में बल्लेबाजी करने उतरे हैं। बता दें कि रोहित इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं।
मौजूदा खिलाड़ियों में स्टर्लिंग के बाद इस लिस्ट में मोहम्मद नबी हैं, जिन्होंने 135 पारी में बल्लेबाजी की है।
टेस्ट औऱ वनडे इंटरशनेनल में सबसे ज्यादा पारियों में बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं।
स्टर्लिंग ने इस मुकाबले में 14 गेंदों में 29 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के जड़े।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में आयरलैंड को बांग्लादेश के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा औऱ इसके साथ तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आय़रलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। जिसमें लॉरकन टकर ने 41 रन, टिम टैक्टर ने 38 रन बनाए।
बांग्लादेश के लिए महेदी हसन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
इसके जवाब में बांग्लादेश ने 2 गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। बल्ले से जीत के हीरो रहे कप्तान लिटन दास ने 57 रन और ओपनिंग बल्लेबाज परवेज हुसैन शांतो ने 43 रन बनाए।